दहेज के 5 लाख व कार के लिए विवाहिता को घर से निकाला, एसबीआई प्रबन्धक सहित 7 फंसे

FARRUKHABAD NEWS






फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विवाहिता को दो लाख रूपये और कार के लिए प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया| विवाहिता नें पुलिस से गुहार लगायी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| जिस पर न्याय की आस में पीड़िता नें न्यायालय की दहलीज पर न्याय की गुहार लगायी| न्यायालय के आदेश पर महिला के पति सहित 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी|




थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया निवासी उमेश चन्द्र मौर्य की पुत्री दुर्गा मौर्य नें न्यायालय के आदेश पर अपने पति सुमित रावत पुत्र ब्रजभान, ससुर ब्रजभान, सास शोभा रावत, देवर गुंजन रावत प्रबन्धक एसबीआई जनपद रामपुर, ननद अर्चना रावत निवासी इंदिरा नगर गाजीपुर लखनऊ के साथ ही ज्योति गजवानी पत्नी प्रहलाद गजवानी, विनय उर्फ बाबू गजवानी निवासी कोहनूर प्लाजा इंदिरा नगर गाजीपुर के खिलाफ पांच लाख रूपये व कार की मांग करके उसके साथ मारपीट करनें उसका कई बार गर्भपात करानें और भरपेट भोजन ना देनें का आरोप लगा है|
पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर नामजद आरोपियों के खिलाफ 498-A, 452, 323, 504 506 व 313 के तहत मुकदमा दर्ज कराया| जांच उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह को दी गयी है|