फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय का उद्घाटन उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक न्याय मूर्ति जनपद फर्रुखाबाद डॉ. योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव नें फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को त्वरित, सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त होगा।
न्यायमूर्ति डॉ. योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम न्यायालय के लोकार्पण के बाद तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया| पंडित शशांक मिश्रा नें पूजा अर्चना करायी| बताया गया कि न्याय को लोगों के घर तक पहुंचाने की मंशा से ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की गई है। किसी भी सूरत में समय सीमा में वाद का निपटारा कर दिया जाएगा। जिला जज अश्वनी कुमार त्रिपाठी, इस दौरान न्यायाधीश विजय रतन गौतम, सीडीओ अरविन्द कुमार मिश्रा, एसडीएम रविन्द्र सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह, प्रभाकर त्रिवेदी, शैलेन्द्र त्रिवेदी आदि रहे |