सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए 30 दिवसीय कैंप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बैंक ऑफ इंडिया में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था (आरसेटी) में महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए 30 दिवसीय कैंप शनिवार से शुरू हो गया। इसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र पजापति ने मां सरस्वती के चित्र के पास दीप प्रज्जवलित कर किया। एडीएम ने प्रशिक्षण ले रही 35 महिलाओं से कहा कि वह मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करे। इस हुनर को सीखने के बाद सिलाई का काम कर आमदमी करे। इस दौरान आरसेटी निदेशक मोहम्मद शाह नवाज़, अग्रणी जिला प्रबन्धक राजेंद्र प्रसाद, दिव्यांशु मिश्रा, सोमेश शर्मा , राहुल कुमार,आरती पाल, भारती, रूचि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।