सेना में भर्ती को मंगलवार से रोज बोलेंगे 15 हज़ार युवा धावा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खबरदार, मंगलवार से अगले एक सप्ताह तक शहर की लगभग चरमरा रही व्यवस्था पर प्रतिदिन 15 हजार बाहरी युवक धावा बोलने वाले हैं। सेना में भर्ती के लिये आने वाले इस भारी भरकम भीड़ के रहने न सही सोने तक के लिये किसी मैदान तक को चिन्हित नहीं किया गया है। मंगलवार से पूरे शहर में न सही कम से कम फतेहगढ़ में जो अव्यवस्था होती है उसके दोबारा दोराये जाने की पूरी संभावना है। भर्ती से जुड़े सैन्य अधिकारी इसे जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बता रहे हैं।

प्रशासन ने छोड़ी व्यवस्था पुलिस के भरोसे

रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के अतिरिक्त फुटपाथों और घरों की पटियों पर सोते इन युवाओं को दूसरे दिन उठकर कड़ी शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले युवाओं की पहले से जानकारी के बावजूद जिला प्रशासन ने व्यवस्था पूरी तरह रामभरोसे नही तो पुलिस भरोसे तो छोड़ ही दी है। नगर मजिस्ट्रेट एमके मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ संभावित स्थिति की समीक्षा कर ली गयी है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर पुलिस मौजूद रहेगी। भर्ती के दौरान भी चौराहे से  भोलेपुर तक पुलिस गश्त की व्यवस्था रहेगी। रात में भी अतिरिक्त पुलिस गश्त की व्यवस्था की जा रही है।

रिक्रूटिंग डायरेक्टर कर्नल रनवीर महाना ने बताया कि 18  मई से होनेवाली सैन्य भर्ती में प्रतिदिन 15  हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना को लेकर प्रशासन को कई माह पूर्व ही सूचना दे दी गयी थी। कर्नल महाना ने बताया कि 18 मई को बदायूं जिले के अभ्यर्थियों एवं 19 मई को नर्सिग असिस्टेंट भर्ती के लिए बरेली, आगरा व मेरठ समेत 34 जनपदों के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। इस दौरान 20 मई को फर्रुखाबाद के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भर्ती में दलालों से अभ्यर्थी पूरी तरह दूर रहे। भर्ती पूरी तरह पारदर्शिता के साथा की जायेगी। अभ्यर्थी किसी भी सूरत में अपने मूल प्रमाणपत्र किसी को भी न सैंपे।

आबादी के अनुसार ही सेना में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश युवाओं का है। युवाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सेना का हर क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय साल में दो बार रैली आयोजित करता है। सैनिक जीडी के लिए आयु साढ़े सत्रह से 21 साल होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी, क्लर्क, एसकेटी, व ट्रेड्समैन के लिए आयु साढ़े सत्रह से 23 साल जरूरी है। जीडी के लिए 45 प्रतिशत अंकों से हाईस्कूल, लिपिक व स्टोर कीपर टेक्निकल (एसकेटी) के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना जरूरी है। तकनीकी को रसायन, भौतिक, गणित व अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट, ट्रेड्समैन को आठवीं से दसवीं व नर्सिग सहायक को इंटर में भौतिक, रसायन, जीव व अंग्रेजी से 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए।

शारीरिक मापदंड : जीडी, तकनीकी व ट्रेड्समैन के लिए 169 सेंटीमीटर क्लर्क व एसकेटी के लिए 162 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी चाहिए। पचास किलोग्राम वजन के साथ सामान्य सीना 77 व फूलाने पर 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ऐसे बनते हैं नंबर : दौड़ में 60 व बीम में अधिकतम चालीस अंक दिये जाते हैं। दौड़ में प्रथम श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60, दूसरी श्रेणी में 48, तृतीय पर 36 व चतुर्थ श्रेणी में आने पर 24 अंक मिलते हैं। इसी तरह दस बीम लगाने पर 40, नौ पर 33, आठ पर 27, सात पर 21 और छह बीम पर 16 अंक मिलते हैं। छह से कम बीम पर अभ्यर्थी को फेल माना जाता है। दौड़ व बीम में अधिक अंक पाने वाले जीडी व ट्रेड्समैन पदों के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद मेरिट में लाभ मिलता है।

इनको मिलती है छूट : सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक, वीर नारी व दिवंगत जवानों के बच्चों को ऊंचाई में दो व सीना फुलाने में एक सेंटीमीटर और वजन में दो किलोग्राम छूट मिलती है। राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाडि़यों को ऊंचाई में दो व सीना फुलाने में तीन सेंमी और वजन में पांच किलोग्राम की छूट दी जाती है। एनसीसी देती है लाभ : एनसीसी ए वाले अभ्यर्थी को पांच व बी सर्टिफिकेट पाने वाले युवकों को दस बोनस अंक मिलते हैं। सी सर्टिफिकेट पर जीडी व ट्रेड्समैन के लिए लिखित परीक्षा में छूट मिलती है। अन्य पदों पर 15 बोनस अंक मिलते हैं।