बच्चे की मौत से शादी की खुशियाँ बदल गई मातम में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: छत से गिरकर रिश्तेदार का बच्चा अमन कुमार की मौत हो जाने के कारण परिवार में शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं|

थाना नवावगंज के ग्राम चंदनी निवासी प्रेमचंद्र के पुत्र की आज सोमवार को बरात जानी थी| घर में सुबह से ही बेहद खुशी का माहौल था| जनपद फतेहपुर थाना साटो नरैनी के ग्राम असोधर निवासी प्रेमपाल अपने साढू प्रेमचंद्र के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने आये थे| उनका ७ वर्षीय पुत्र अमन दोपहर को छत पर खेल रहा था|

खेलते समय अमन छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे उपचार के लिए नवावगंज प्राईवेट चिकित्सक के यहाँ ले ह्जाया गया जहां उसकी मौत हो गई| उसके बाद शादी की खुशियाँ मातम में बदल गई|