बैंक संबंधी 17942 मामले ‘राष्ट्रीय लोक अदालत’ में निस्तारण को चिह्नित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 21 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण के लिए बैंक संबंधी 17942 मामलों को चिह्नित किया गया है। नोडल अधिकारी ने बैंक अफसरों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक और मामले चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर नोडल अधिकारी एससीएसटी के न्यायाधीश महेंद्र सिंह ने बैंक अफसरों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें कहा कि 21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लग रही है। इसमें विभिन्न प्रकार के मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर होगा। इसमें बैंकों के मामलों का भी निस्तारण किया जाएगा। अभी तक बैंक संबंधी 17942 मामले चिह्नित हुए हैं, अभी और मामलों को चिह्नित किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ मिल सके। इस दौरान अपर जिला जज सचिव नरेंद्र प्रकाश, एलडीएम राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, राधा रमन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।