चकबंदी लेखपाल पर रिश्वत मांगने का लगा आरोप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चकबंदी लेखपाल पर ग्रामीण ने चकबंदी के लिए दस हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ रिपोर्टदर्ज कराने के लिए कोर्ट की शरण लेकर अर्जीदायर की है।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव चौसपुर निवासी इसरत हुसैन ने सहायक चकंबंदी अधिकारी कार्यालय फतेहगढ़ में तैनात लेखपाल मुजीब के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है। इसमें कहा कि इस समय गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। लेखपाल ने गांव में कब्जा परिवर्तन पैमाइश की थी। उसी समय चक नाम कर देने के बदले में लेखपाल ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। रिश्वते देने से मना करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर अपमानति किया। चकबंदी के कई मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। जब से वह परेशान दौड़ रहा है। उसकी चकबंदी नहीं हो पा रही है। परेशान होकर लेखपाल की शिकायत की। 4 मई 2023 को 11 बजे कचहरी में लेखपाल उसको मिल गए। आरोपी ने कहा कि जो शिकायत की है, उसको वापस लेना होगा। मना करने पर लेखपाल ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट ने फतेहगढ़ थाने से आख्या मांगी है।