LIVE:यूपी निकाय चुनाव में मतदान जारी,फर्जी मतदाताओं पर प्रशासन के तेवर सख्त

LUCKNOW Politics निकाय चुनाव

लखनऊ: नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। मतदान शाम छह बजे तक हाेगा। मतदान के लिए बुधवार सुबह ही पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं थीं। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों,104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे। करीब 2.40 करोड़ मतदाता 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा|मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले आने के लिए प्रत्याशियों ने कार और ई रिक्शा का इंतजाम किया है। प्रत्याशियों को घर से लाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है और वोट देने के बाद उन्हें घर भी ले जाया जा रहा है। प्रत्याशी मतदाताओं की चरण वंदना करने से भी नहीं चूक रहे हैं। मतदान केंद्र में जाने से पहले मार्ग पर पलके बिछाए बैठे प्रत्याशी हर आने-जाने वाले मतदाता से अपनी प्रार्थना कर रहे हैं। मतदान देकर लौटते मतदाता भी उन्हें खुश करते हुए कह रहे भैया वोट तुम को दे दिया है । आश्चर्य की बात है कि हर मतदाता के साथ नेताजी उम्मीद लगाए बैठे हैं और मतदाता भी हर नेता जी को एक ही तरह आश्वासन देता नजर आ रहा है। हर किसी से वह कह रहा कि मैंने आपको वोट दे दिया ।

हरदोई में 11 बजे तक 26.34 प्रतिशत मतदान:

नगर निकाय चुनाव की 13 निकायों में नगर की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सवेरे भले ही कहीं कहीं बूथों पर सन्नाटा दिखा हो, पर सुबह 11 बजे तक बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी दिखी। पुरुषों के साथ महिलाओं व बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर जागरूकता दिखी। सुबह 11 बजे तक 26.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रयागराज में फर्जी आधार कार्ड लेकर मतदान करने पहुंची तीन महिलाएं पकड़ी गईं:

निकाय चुनाव में कुछ लोगों ने वोट डालने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। गुरुवार सुबह वोटिंग के दौरान फर्जी आधार कार्ड के साथ तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ लिया। उनसे पूछताछ चल रही है। 

अमरोहा के गजरौला में पथराव,गाड़ियों में तोड़फोड़:

अमरोहा के गजरौला में अति संवेदनशील बूथ जलालनगर में मुस्लिम मतदाता व भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। आरोप है मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया गया। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ,गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना से सहमे मतदानकर्मियों ने कार्य रोक कर अपने कमरे अंदर से बंद कर लिए हैं। सपा-बसपा के प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए। उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई है। पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।

सपा ने भाजपा पर लगाया मुस्लिम बूथों पर मतदाताओं को रोकने का आरोप:

भाजपा विधायक ,सांसद और योगी सरकार सपा के प्रति बढ़ते जनसमर्थन से बौखला गए हैं। सत्ता ,प्रशासन और अर्ध सैन्य बल का दुरुपयोग करके सपा नेताओं/कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है। पूरे यूपी के चारों कोनों में पुलिसिया और भाजपाई गुंडई जारी है। सहारनपुर समेत जगह जगह मुस्लिम बूथों पर मतदाताओं को मत डालने नहीं दिया जा रहा। रायबरेली ,फतेहपुर में सपा प्रत्याशी और समर्थकों के साथ प्रशासनिक और भाजपाई गुंडागर्दी सामने दिख रही।बिजनौर में नगीना नगर पालिका परिषद के मोहल्ला लाल सराय वार्ड नंबर 2 के मुकेश कुमार ने अधिकारियों व बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिवार के छह लोगों समेत वार्ड के करीब 50 लोगों के वोट काट दिए गए। वोट काटने का पता उन्हें मतदान केंद्र पर पहुंचने पर चला। लोगों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से वोट डालने आ रहे हैं लेकिन इस बार उनके वोट काट दिए गए। वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए।बिजनौर के धामपुर नगर में खारी कुआं स्थित जैन कन्या पाठशाला के मतदान केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचे किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया। सुबह भी वह वोट डालने पहुंचा था लेकिन आधार कार्ड में उम्र 16 साल होने के चलते उसे वापस कर दिया गया था। कुछ देर बाद वह अपने नाम का फर्जी आधार कार्ड लेकर पहुंचा, जिसमें उम्र 18 कर ली थी। आधार कार्ड की जांच की गई तो वह किसी महिला का निकला, पुलिस ने किशोर को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रयागराज में एक बजे तक 31.24 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 31.34 प्रतिशत और कौशांबी में 34.31प्रतिशत मतदान हुआ।