अंबेडकर की जयंती पर बीजेपी की चुनावी नजर

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

bjpफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने इस बार चुनावी वर्ष को देखते हुये भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी में है| जिसके लिये एक बैठक का आयोजन कर रणनीति तय की गयी|

आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में बताया गया की पार्टी अप्रैल माह में पांच कार्यक्रम करेगी| जिसमे 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा| जिसमे हर मंडल पर कार्यक्रम आयोजित होंगे| हर मंडल से एक लाख रूपया पार्टी के लिये एकत्रित किया जायेगा | वही एक हफ्ते के भीतर जिले में बीजेपी के सभी बुथो का गठन, 10 अप्रैल को जनपद में किसी निर्धारित स्थान पर पार्टी के पदाधिकारियों की कारो मे पार्टी अपनी तरफ से झंडा और पोस्टर लगायेगी| जिसे पार्टी का कोई बड़ा नेता झंडी दिखाकर रवाना करेगा|

14 से 24 अप्रैल तक पार्टी केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गाँव गाँव सभा करके लोगो को बतायेगी| इसके साथ ही साथ पार्टी जिले के सभी 1385 बुथो पर लगभग 7000 स्थानो पर पार्टी की बाल पेंटिंग लिखाई जायेगी| वही 14 अप्रैल को पार्टी भीम राव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनायेगी| इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, कुलदीप गंगवार, जिलामहामंत्री विमल कटियार, प्रांशु दत्त द्विवेदी, चेयरमैन विजय गुप्ता, रुपेश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत व अमर सिंह खटिक आदि मौजूद रहे|