अफसरों की बदमिजाजी नहीं चलेगी, शिकायत पर होगी कार्रवाई

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना एवं विकास कार्यो की समीक्षा की। इसमें उन्होंने कहा कि अधिकारियों की बदमिजाजी नहीं चलेगी। सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरुप काम करे। सरकार के दो पहियों में एक पहिया प्रशासन और दूसरा जनप्रतिनिधि है। दोनों का तालमेल मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। सभी अधिकारी जनसुनवाई अवश्य करेंगे। अधिकारी जनता के साथ अपना व्यवहार ठीक रखें और जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान दिया जाए। दोबारा जिले में आने पर किसी प्रकार की शिकायत मिली तो अफसर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
बैठक में मंत्री ने कहा कि गोवंश गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को किए जा रहे भुगतान का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाए। गोवंश सहभागिता के लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधि की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन कराकर चेक वितरित कराई जाए। जिला प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर गरीब बच्चों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य करें। इस कार्य में जनसहयोग भी लिया जाए। जनपद स्तर पर जीडीपी की भी जानकारी रखी जाए। वन विभाग पौधरोपण /गडढा खोदाई की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराए। शासन के धन का सदुपयोग किया जाए। सरकार की मंशा है कि अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अप्रीय या बड़ी घटना होने पर तत्काल सरकार के संज्ञान में लाई जाये। ताकि उसको राहत मिल सके। जनपद में आउटसोर्सिंग से हो रही भर्तियो में पारदर्शिता रखी जाए। भर्ती से पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक में विद्युत विभाग की काफी शिकायते आई। प्रभारी मंत्री ने विद्युत चोरी में एक समान कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर किसी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जन जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिछायी जा रही पाइप लाइन के बाद मार्ग मरम्मत न करने की शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें अधिकारी एवं ठेकेदार की जो मिलीभगत चल रही है वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पाइप लाइन बिछाने के पश्चात ठेकेदार सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए। भविष्य में इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई तो कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, डीएम संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा आदि रहे।