हां, लोग बताते हैं, बीएसपी में टिकट की बोली लगती है…: मुख्यमंत्री

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

CM AKHILESHलखनऊ:बीजेपी उपाध्यक्ष की बीएसपी प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी और उसके जवाब में बीएसपी का मर्यादा लांघकर किए गए प्रदर्शन के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बयान दिया है। सीएम अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और बीएसपी में गंदी भाषा बोलने की होड़ लगी है। बीजेपी नेता ने जो कहा गलत था लेकिन बीएसपी वालों ने उससे भी गंदा कहा।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेता ने जो भी कहा गलत कहा लेकिन उसका एक हिस्सा सही था। सीएम ने मायावती पर टिकट बेचने के आरोपों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हमने पता किया है बीएसपी में पैसे से टिकट मिलता है। बीएसपी से जो निकलकर आ रहे हैं, पैसे का आरोप लगा रहे है।
बोले CM अखिलेश… हां, लोग बताते हैं, बीएसपी में टिकट की बोली लगती है…बीजेपी उपाध्यक्ष की बीएसपी प्रमुख मायावती पर अभद्र टिप्पणी और उसके जवाब में बीएसपी का मर्यादा लांघकर किए गए प्रदर्शन के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बयान दिया है…

सीएम ने दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि बीएसपी के नेताओं ने मंच से अभद्र भाषा बोली। अदब के शहर में बीएसपी नेताओं ने क्या बोला? महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व का हवाला देते हुए कहा कि इस मौके पर बीजेपी के लोग माफी मांग लें। बीजेपी को सोचना चाहिए कि हम बुआ बोल रहे हैं तो उनको भी बुआ बोल देना चाहिए। रक्षाबंधन आ रहा है। राखी बांध दो, माफी मिल जाएगी। पहले भी ऐसा किया है।