फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को नि:शुल्क ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे ह्रदय रोग से सम्बन्धित मरीज परीक्षण करानें पंहुचे | लगभग दो सैकड़ा लोगों ने चेकअप कराया|
शहर के बढ़पुर स्थित जोगराज सिंह स्मारक ह्रदय रोग अस्पताल के वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ० उदय राज सिंह के माध्यम से कानपुर रीजेंसी अस्पताल के चिकित्सक डॉ० सुमित नारंग व डॉ० उदय राज सिंह के द्वारा दिल की जाँच की गयी| डॉ० सिंह नें बताया की शिविर में आये मरीजों को आवश्यक सलाह और सर्दी से बचाव के उपाय भी बताये| कई मरीजों को आपरेशन की सलाह भी दी गयी| उन्होंने बताया की मरीजों को हृदय की सेहत को फिट रखना मौजूदा समय के सबसे बड़े चैलेंज में से एक है। पिछले कुछ वर्षों, विशेषकर कोविड-19 के बाद से जिस तरह से हृदय रोगों के मामलों में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है, वह निश्चित ही डराने वाला है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से कम उम्र के लोगों में हृदय की गंभीर बीमारियों का जोखिम तेजी से बढ़ता जा रहा है इसे लेकर सभी लोगों को सावधान हो जाने की आवश्यकता है। हम सभी को उन उपायों को तुरंत अपनाना शुरू कर देना चाहिए जिससे हृदय रोगों के जोखिम कारकों को कम करके शरीर के इस सबसे महत्वपूर्ण अंग को स्वस्थ रखा जा सके।