पांच हजार लोगों के साथ बनेगी मानव श्रंखला

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज सभागार में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे सुभाष चंद्र की जयंती पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाने एवं उसके उपरांत सड़क सुरक्षा शपथ लेने के बारे में बताया गया| इसके साथ ही सड़क सुरक्षा शपथ की प्रति भी उपलब्ध कराई गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० आदर्श त्रिपाठी, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक आहूत की गयी| जिला विद्यालय निरीक्षक आदर्श त्रिपाठी द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाने एवं उसके उपरांत सड़क सुरक्षा शपथ लेने के बारे में बताया गया, इसके साथ ही सड़क सुरक्षा शपथ की प्रति भी उपलब्ध कराई गई। इस आयोजन में जनपद के विद्यालयों को तहसील स्तर के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी तथा ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारी बीडीओ के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर का कार्यक्रम स्टेडियम में किया जाएगा। जनपद स्तर की मानव श्रंखला स्टेडियम से प्रारंभ होकर जिला जेल चौराहा, फतेहगढ़ कोतवाली, फतेहगढ़ चौक होते हुए स्टेडियम तक बनाई जाएगी , इसके उपरांत सभी स्टेडियम में एकत्रित होंगे जहां उन्हें सड़क सुरक्षा शपथ जलाई जाएगी। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों, अध्यापकों, खिलाड़ियों , स्वयंसेवी संगठनों तथा आम जनमानस के लगभग 5000 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अलावा एआरटीओ द्वारा सभी प्रधानाचार्यो को विद्यालय स्तर पर वृहद कार्यक्रम करने तथा छात्रों को जागरूक करने का अनुरोध किया गया ।यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि इस अवधि में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला मार्ग पर सजग पुलिस पहरा रहेगा तथा आवश्यकतानुसार मार्ग डायवर्ट किया जाएगा ।