शोभायात्रा में बिखरे भक्ति व श्रद्धा के रंग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शहर के पांचाल घाट स्थित माघ मेला रामनगरिया में शनिवार को निकाली गई शोभायात्रा में भक्ति और श्रद्धा के रंग बिखरे। गंगा मइया के जयकारों से कल्पवास क्षेत्र गूंज उठा। शोभायात्रा में संतों ने गंगा को प्रदूषण मुक्त कर भागीरथी की अविरलता व निर्मलता का संदेश दिया। गंगा तट पर शोभायात्रा के पहुंचने पर जय गंगे मइया व जय शिवशंकर, हर-हर महादेव का उद्घोष हुआ तो भागीरथी तट श्रद्धा की फुहार से नहा गया।
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संत सत्यगिरी के नेतृत्व में साधु संतों ने शोभायात्रा निकाली। कल्पवासियों ने जगह-जगह साधु-संतों का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं डीजे के धुन पर कल्पवासी खूब थिरके। गंगा मैया के जयकारे गूंजे। इस दौरान शोभायात्रा के आगे घोड़े भी दौड़ रहे थे। वहीं साधु संतों ने तलवारबाजी के कर्तव्य भी दिखाये। संतों से कल्पवासियों ने पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। शोभायात्रा में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं शोभायात्रा निकालने के बाद साधु-संतों ने गंगा तट के किनारे गंगा मैया के जयकारे लगाकर स्नान कर आशीर्वाद भी लिया।