स्कूल के हैंडपम्प में करंट आनें से छात्र की मौत

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) विद्यालय में  लगे हेंडपंप के करंट से पानी पीने गया छात्र गंभीर हो गया| परिजन और शिक्षक उसे सीएचसी लेकर पंहुचे| चिकित्सक नें छात्र को मृत घोषित कर दिया|
थाना कंपिल क्षेत्र के कादरदादपुर सराय निवासी रिंकू प्रजापति का 12 वर्षीय पुत्र अमन प्रजापति कायमगंज के ग्राम रायपुर खास स्थित श्रीमती पुतली बेगम विद्या निकेतन में कक्षा 6 का छात्र था।  बुधवार को वह विद्यालय में लगे हैंपपम्प से पानी पीने गया| जिससे उसमे लगी समर से बिजली का करंट अमन के लग गया जिससे वह गंभीर हो गया| परिजनों व शिक्षकों ने उसे सीएचसी पंहुचाया| सीएचसी में डाक्टर विपिन कुमार नें अमन की मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ गुड़िया का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| अमन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था| मृतक के पिता दिल्ली में नौकरी करते है| सूचना मिलने पर कोतवाली से उपनिरीक्षक अभय कुमार व हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार नें घटना पर जाकर जाँच पड़ताल की|मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|