तहसील ‘बार’ चुनाव के लिये बिक्री हुए आठ नामांकन पत्र

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सदर तहसील में बार एसोशिएशन के चुनाव का माहौल पूरी तरह से गर्म है| चुनाव लड़नें के दावेदार अपना पूरा जोर लगाये हुए है| अपने-अपने तरह से मतदाताओं को पक्ष में करनें का फार्मूला भी प्रयोग किया जा रहा है| इसी चुनाव माहौल के बीच नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू हो गयी|
दरसल बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार गठित तहसील बार एसोसिएशन सदर की एल्डर्स कमेटी ने चुनाव के लिए सदस्यता सूची का प्रकाशन पूर्व में ही हो चुका है| 2 फरवरी को मतदान सुनिश्चित किया गया है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विनोद कनौजिया के अलावा सदस्य रामसनेही यादव उर्फ मुन्ना की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को अध्यक्ष पद के लिये अतर सिंह कटियार, सतेन्द्र कुमार शाक्य, फरहत अली खां, उपाध्यक्ष योगेश चंद्र दीक्षित, सचिव पद के लिये जनार्दन दत्त राजपूत अरविन्द कुमार दिवाकर, संयुक्त सचिव के लिये संजय कुमार चावला, आशीष कुमार सक्सेना ने नामाकंन पत्र लिये हैं| जानकारी में मुताबिक एल्डर्स कमेटी का विरोध करनें वाले भी कुछ दावेदारों नें शनिवार को नामाकंन पत्र लिया है| कमेटी नें 21 और 23 जनवरी को नामांकन पत्रो की बिक्री, 24 और 25 जनवरी को नामांकन और नामांकन पत्रों की जांच व 2 फरवरी को मतदान होगा|