नि:शुल्क शिविर में उपकरण पाकर खिले दिव्यांगो के चेहरे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)शुक्रवार को एसएन साध ट्रस्ट के माध्यम से मेघा दिव्यांग शिविर अपने निर्धारित समय से सुबह 9 बजे शुरू हुआ सर्दी का मसौम होने के बाबजूद दिव्यांग जन समय से पहले ही आना शुरू हो गये।
इस साल का पहला मेघा दिव्यांग शिविर है, बीते वर्षो से शिविरों का आयोजन एसएन साध ट्रस्ट के द्वारा फर्रुखाबाद में कराया जा रहा है। इसकी सयोंजक डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में इस शिविर ने अनेको दिव्यांग जनो को लाभ पहुँचाया है, इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
एसएन साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध और उनकी धर्म पत्नी मधु साध, चमकेश साध और उनकी धर्म पत्नी रंजना साध ने बताया कि इस शिविर में आपकी बार कान के चेकअप कर कान की मशीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ दाँतो का चेकअप डॉ० स्वाती वच्चानी ने सभी दिव्यांगों का परीक्षण कर उनको दवाईयाँ लिखी दवाईयाँ भी पूर्ण रूप से संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण की गई और दिव्यंगों को उपकरण भी संस्था की तरफ से निःशुल्क वितरण किये जाते है, दिव्यांग जन व उनके साथ जो भी उनके तीमारदार आते है उन सभी लोगो के लिऐ चाय, बिस्किट व शुद्ध भोजन की व्यवस्था भी संस्था की तरफ से निःशुल्क की जाती है। पिछले वर्ष भी दिल्ली से आकर प्रिया साध, रितेश साध व उनके पुत्र तनिष्क साध, श्रेयस साध ने शिविर को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस दौरान रोहित गर्ग, उदय पाल, सुजीत वर्मा, शीश मेहरोत्रा, बासु, राहुल, नितिन, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, विशाल कश्यप, रजत और जयपुर से टीम की विशेष सहयोगी रुबीना खातून, हरीश, वेद, गणेश लाल, हलदर का पूरा सहयोग रहता है। शुक्रवार को कुल 200 पंजीकरण हुए |
यह उपकरण शुक्रवार को बांटे गये
ट्राय साइकिल 12, व्हीलचेयर- 5, छड़ी- 15, कैलिपर- 20, कृतिम पैर- 110, वैशाखी- 20, वॉकर- 09,
जूते- 17, कान की मशीन- 70, दाँत रोग मरीज – 40