तहसील बार एसोशिएशन के चुनाव को लेकर पूरे दिन गहमा गहमी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तहसील बार चुनाव को लेकर तहसील सदर के युवा अधिवक्तओं ने आम सभा की बैठक कर कमेटी भंग करने का प्रेस नोट जारी किया है। वहीं कमेटी के अध्यक्ष ने मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है।
शुक्रवार को तहसील सदर बार एसोशिएशन के चुनाव को लेकर पूरे दिन गहमा गहमी बनी रही, कई दर्जन युवा अधिवक्तओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता यस्वीर सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक का आयोजन किया।
जारी किये गये प्रेस नोट में कहा गया है की समान रूप से चुनाव प्रक्रिया के विरुद्ध एल्डर्स कमेटी मानमानी और तानाशाही कर रही है। जिसे सर्वसम्मति से कमेटी को भंग किया जाता है।
चुनाव सम्बन्धित अंतिम प्रक्रिया का निर्णय नवीन एल्डर्स कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।
वहीं एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशों के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया पूर्ण रूपेण घोषित की जा चुकी है।
आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन था। को दो दर्जन युवा युवा अधिवक्तओं ने ज्ञापन दिया था जिसमें नॉन सीओपी मतदाताओं को शामिल करने की माँग की थी जिस पर विचार किया जाना था, लेकिन कुछ अधिवक्तओं ने शुक्रवार को असम्बैधानिक तरीके से बैठक की है जबकि इन्ही लोगों की द्वारा ज्ञापन दिया गया था। इससे ये स्पष्ट होता है की नॉन सीओपी अधिवक्ता वोटर बनना चाहते हैं। आज जारी की गयी मतदाता सूची में 95 वोट शामिल है।