चीनी मिल में 72 व मंडी में 18 ट्रैक्टर ट्रॉलीयों पर लगाये रिफ्लेक्टिव टेप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन ट्रैक्टर ट्रॉलीयों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी|
चीनी मिल जीएम किशन लाल, मुख्य गन्ना अधिकारी प्रमोद यादव, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत के नेतृत्व में किसान सहकारी चीनी मिल कायमगंज में 72 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए तथा ट्रैक्टर चालकों एवं मालिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मंडी समिति कायमगंज में भी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। यहां पर 18 वाहनों में ही रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए तथा ट्रैक्टर चालकों एवं व्यापारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मंडी सचिव दिलीप कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत रहे।