मयंक मिस्टर व मानसी मिस फर्रुखाबाद आइडल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को जेकेवीएस क्लब द्वारा फर्रुखाबाद आइडल 2023 गायन, नृत्य, भारतीय परंपरागत मॉडलिंग एवं सुपर मॉम सुपर डैड नृत्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे भारतीय संस्कृति की झलक दिखी|
शहर के आवास विकास स्थित एक डिग्री कालेज में आयोजित समारोह का शुभारम्भ सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी संस्था सचिव मूलचंद्र बाथम, प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, आयोजक संजीव बाथम एवं टीम के अन्य सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
गायन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सत्यम ठाकुर प्रथम, रहमान अली द्वितीय, नैंसी मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। रितम कुलश्रेष्ठ, कोमल दीक्षित, वंश मिश्रा, योगेश कुमार, कामरान आदि ने नए व पुराने गानों को गाकर समां बांधा। साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों में विनायक दुबे प्रथम, अनन्या गुप्ता द्वितीय, उन्नति गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में तनवी राजपूत, आराध्या कपूर, विधि, फलक, मालविका, वैष्णवी दीक्षित ने नए पुराने व क्लासिकल गानों पर अपनी कला दिखाई। वहीं पार्थ गुप्ता ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। सब जूनियर वर्ग में देवांशी सिंह, आकांक्षा कश्यप, अनिका कटियार, मिष्टी वर्मा, नित्या पाण्डे, आम्वी सिंह, भूमि, मालविका, दृष्य, उर्वशी चौहान आदि ने नृत्य कर सभी का मन मोहा। भारतीय परंपरागत मॉडलिंग में सीनियर वर्ग से मानसी ठाकुर, सोनाली मौर्य, रागिनी शर्मा, इशू सक्सेना, पूजा सिंह, मयंक दीक्षित, आकाश चौधरी, विशाल गुप्ता, मनीष वर्मा, शिवम, करण राज सिंह, छिबरामऊ से जया पांडे, कानपुर से वंशिका गुप्ता, लखनऊ से कशिश कश्यप आदि ने भारत की विभिन्न प्रदेशों की पोशाक पहनकर प्रदर्शन किया । जूनियर वर्ग में विख्यात सिंह, श्रीहरन, पार्थ गुप्ता, आरोही अग्रवाल, फलक गुप्ता, पावनी गुप्ता ने मॉडलिंग की। आयोजक संजीव बाथम ने बताया कि क्लब द्वारा फर्रुखाबाद आइडल 2023 गायन नृत्य एवं भारतीय परंपरागत परिधान की मॉडलिंग प्रतियोगिता का ऑडिशन कराया जा चुका था इसमें चयनित प्रतिभागियों का फाइनल आज किया गया है। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को मिस्टर फर्रुखाबाद आइडल, मिस फर्रुखाबाद आइडल जैसे विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। शहर की विभिन्न युवक-युवतियों को मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए भारतीय संस्कृति पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इसमें युवक युवतियों ने भारत की संस्कृति पर आधारित परिधान पहनकर रैंप पर वॉक किया। जिसमें हमारे भारत देश के विभिन्न प्रांतों की झलक देखने को मिली। मिस्टर फर्रुखाबाद आइडल मयंक दीक्षित, मिस फर्रुखाबाद आइडल मानसी ठाकुर, प्रथम रनर अप विशाल गुप्ता, रागिनी शर्मा, द्वितीय रनर अप मनीष वर्मा, स्नेहा श्रीवास्तव रहीं। निर्णायक मंडल की भूमिका में गुरुवचन सिंह, सुधि सक्सेना, अनुभव लाल, प्रियंका मैसी रहे। संचालन शिवम दीक्षित ने किया। अनुराग कनौजिया, उज्जवल शाक्य, मोहम्मद रफी, गौरव कश्यप, प्रदीप बाथम, अभिषेक गुप्ता, गौरव गुप्ता, आशीष अग्रवाल, लोकेश राठौर, हर्षित गुप्ता, सुमित कुमार, विकास कश्यप, पुष्पेंद्र बाथम, विजय प्रताप, सुशील कश्यप, गौरव तिवारी, विश्वास सारस्वत, गुंजन अग्निहोत्री आदि रहे|