रोड़बेज के रंग में रंगी अवैध बस सीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते काफी समय से परिवहन निगम की रोड़बेज बस की तरफ रंगकर संचालित की जा रही बस को आखिर सीज कर दिया गया| जिससे अन्य बस संचालकों में खलबली है|
दरअसल सालों से फर्रुखाबाद-अलीगंज मार्ग पर रोडबेज की तरह रंगकर डग्गामार का संचालन किया जा रहा था| जिसकी भवन एआरटीओ को नही थी| अबैध बस राजस्व को चूना लगा रही थी|
मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बस को सीज कर दिया | बस की फिटनेस चार माह पूर्व ही खत्म हो चुकी थी| बस पर एक लाख रूपये टेक्स बकाया था| इसके अलावा बस के ऊपर रिफ्लेक्टिव टेप भी नहीं लगा हुआ था एवं बस कोहरे में संचालित हो रही थी। नवाबगंज में हुई बस दुर्घटना के बाद भी बस मालिक सचेत नहीं हो रहे हैं| इसीलिए परिवहन विभाग द्वारा कठोरतम कार्यवाही करते हुए बस को सीज किया गया है। टैक्स के अलावा बस के ऊपर 61,000 की पेनल्टी लगाई गई है। सीज करके बस को बस अड्डा फर्रुखाबाद के परिसर में ही खड़ा करा दिया गया है।