68 वाहन चालकों का कराया नेत्र परीक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इसमे 68 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। जिन वाहन चालकों की आंखों में कमी पाई गई। ऐसे वाहन चालकों को समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराने और लगातार चश्मा लगाने की सलाह चिकित्सक द्वारा दी गई।
जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सडक दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने एवं आमजन को सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों एवं सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सधिक्षक डॉ० वहीदुल हक के नेतृत्व में लोहिया अस्पताल में वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण सड़क सुरक्षा माह के तहत कराया गया| जिसमे आधा दर्जन चालकों क३ नेत्रों में दोष पाया गया| उन्हें जाँच के बाद चश्मा लगानें की सलाह दी गयी| सभी वाहन चालकों को यातायात से संबंधी नियमों के बारे में कई जानकारियां भी दी गयीं। इसके साथ ही चिकित्सक अशोक कुमार नें चालकों का सामान्य परीक्षण किया गया| जिसमे चार चालकों को जाँच के उपरांत दवा भी दी गयी| इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार आदि रहे|