मेला रामनगरिया को शासन में पंजीकृत करानें के तेज हों प्रयास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेला रामनगरिया को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे इस बार के मेलें में और अधिक सुबिधायें कल्पवासियों के लिये जुटानें के प्रयास पर मंथन भीकर रूपरेखा तय की गयी|
अध्यक्षता कर रहे सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि इस बार मेला श्री राम नगरिया जिसको मिनी कुंभ के नाम से भी जाना जाता है को एक भव्य रूप देने का प्रयास किया जाए मेले में देश प्रदेश से आने वाले साधु संत श्रद्धालु कल्प वासी आदि के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मेले में सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम किए जाए। मेला श्री रामनगरिया को शासन स्तर पर रजिस्टर्ड कराने की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। मेले में किसी भी व्यक्ति का शोषण ना हो इसलिए सभी कार्य टेंडर प्रक्रिया से कराये जायें। विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने कहा कि पांचाल घाट के किनारे जो अतिक्रमण है उसको मेला शुरू होने से पहले हटाया जायें और मेले को एक धार्मिक रूप दिया जाये।
विधायक कायमगंज सुरभि गंगवार नें मेले में स्वच्छता अभियान चलानें की सलाह दी|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में आये हुए मेला श्री रामनगरिया के सभी सदस्य एवं साधु संत द्वारा दिए गए सभी सुझावों को सुना गया एवं उन को संज्ञान में रखते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की जाएगी।  मेले में सफाई एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे जो भी कमियां पिछली बार रही हैं उनको जिला प्रशासन द्वारा दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि मेले को अपराध रहित बनाने के साथ-साथ आने जाने वाले श्रद्धालुओं एवं साधु संत को असुविधा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए जाएंगे। विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, समाजसेवी डॉ० रजनी सरीन, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति,  नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर प्रदीप सिंह आदि रहे|