होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए कम से कम दर में तैयार हो किट

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें एल-1 अस्पताल का निरीक्षण कर बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये| इसके साथ ही होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों से कम से कम दरों पर किट तैयार कराने के निर्देश दिये|
शुक्रवार को डा0 अनार सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने सीएमओ डॉ० वंदना सिंह से जानकारी ली| डीएम नें कहा कि दोनो टाइम वार्डो में हो रही बेहतर साफ सफाई व मरीजों को ससमय भोजन गुणवत्ता पूर्ण उपलब्ध कराया जाये|  प्रत्येक मरीज को गर्म पानी हेतु अलग-अलग केतली एवं बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिये|
सीएमओ को  20 सितम्बर, 2020 तक कोविड— 19 एल 2 अस्पताल शुरू तैयार कराने के निर्देश दिए। एल 1 अस्पताल में भर्ती मरीजों को नियमित रूप से गर्म पानी एवं काड़ा मिलने को कहा। एल 1 अस्पताल में भर्ती कुल 75 मरीज भर्ती मिले। मरीज प्रवेश गेट मार्ग की झाड़ियां कटवाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए । होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों हेतु कम से कम मूल्यों में किट तैयार कराने के निर्देश दिये|