नीट और जेईई की परीक्षा के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना काल में बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं रद कराने की मांग मुखर हो गई है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पंहुचकर परीक्षाओं को रद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में सब कुछ ठप होने के कारण न तो बच्चे ठीक से तैयारी कर सकें हैं और न ही इस समय में उनकी जान जाेखिम में डालकर परीक्षा कराना ही उचित है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पंहुचे| उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| जिलाध्यक्ष नें कहा कि कि केंद्र सरकार कोविड-19 के कठिन समय में भी छात्रों को जेईई-एनईईटी परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। देश भर के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन तब भी केंद्र सरकार के कान में जूं नही रेंग रही है। कि कोविड के समय ट्रांसपोर्ट व होटल की व्यवस्था न होने होने से छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इसलिए परीक्षा पर रोक लगाई जाए। सरकार के फैसले से अभिभावकों और छात्रों में मन में भय का माहौल है|
पूर्व प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव नें कहा कि कि कोचिंग इंस्टिट्यूट पिछले पांच माह से अधिक समय से बंद हैं। ऐसे में छात्रों की तैयारी नहीं है। सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बन्द करे।  पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि यह लापरवाही छात्रों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और भविष्य को खतरे में डाल देगी। पहले ही सरकार इस महामारी को रोकने के लिए विफल रही है, और दिन व दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। और ऊपर से सरकार अभी परीक्षा लेने की बात कर रही है। जो बहुत ही गलत है।
इस दौरान अनुपमा शर्मा, रमेश चन्द्र कठेरिया, राकेश सागर, तोताराम वर्मा, अभिषेक कटियार, राजेन्द्र नाथ मिश्रा, प्रदीप यादव आदि रहे|