जीवन में हमेशा विनम्र और उदार होना बापू को सच्चा समर्पण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम संजय कुमार सिंह नें 2 अक्टूबर के अवसर पर झंडारोहण कर राष्ट्रगान किया| इसके साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम गांधी जयंती समारोह में जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर मजिस्ट्रेट आदि ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में जीजीआईसी स्कूल की छात्राओं द्वारा रघुपति राघव राजा राम गीत प्रस्तुत किया गया। जीटीएसई की छात्राओं एवं अध्यापकों को जिलाधिकारी ने उपहार भेंट किए । जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी द्वारा लिए गए संकल्प स्वच्छता एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देते हुए ज़न ज़न तक पहुचाने का कार्य किया जाए। उन्होंने ने कहा कि गांधी जी के जीवन के एक और पक्ष का उल्लेख करना चाहता हूं । उनके व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में कभी भी उग्रता,अकर्मण्यता, बनावटीपन की भावना नहीं रही। यहां तक भी अपने अग्रेंज विरोधियों के विरुद्ध जो भी आंदोलन चलाएं उसमें हिंसा , उग्रता को सम्मिलित नही किया। इससे हमें यही सीख मिलती है कि हमें अपने जीवन में हमेशा विनम्र और उदार रहना चाहिए। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|