कोटा चयन के दौरान दो पक्षों में मारपीट, हंगामा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मंगलवार को तीसरी बार कोटा चयन की प्रक्रिया शुरू हुई| लेकिन कोटा चयन के मतदान के बाद फर्जी आधार कार्ड बनाकर मतदान करानें का आरोप लगाकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये| जमकर मारपीट कर दी| पुलिस के मामला शांत करानें में हाथ पैर फूल गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में बीते लगभग एक साल पूर्व रामप्रसाद कोटेदार की मौत हो गयी थी| तभी से उचित दर विक्रेता का पद खाली चल रहा था| दो बार कोटा चयन की प्रक्रिया पूर्व में भी की जा चुकी है, लेकिन कोरम पूरा ना होंने से चुनाव नही हो सका| मंगलवार को सुबह 11:30 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई| जिसमे कोटेदार पद के दावेदार सौरभ शर्मा को 320 मत मिले, वहीं दूसरे पक्ष के प्रेमा देवी पत्नी वीरेंद्र को 649 मत मिले| जिससे प्रेमा को विजयी घोषित किया गया| कोटा हारनें के बाद सौरभ शर्मा नें आरोप लगाया कि विपक्षी प्रेमा देवी नें प्रधान से मिलकर फर्जी आधार कार्ड से अपने बाहरी लोगों से भी मतदान कराया| देखते ही देखते दोनों समर्थकों में जमकर मारपीट हो गयी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौके फोर्स के साथ पंहुचे| प्रत्याशी सौरव शर्मा के समर्थकों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बाहर ही जमकर मुर्दाबाद के नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठ गए| थानाध्यक्ष ने भारी पुलिस बल के साथ भीड़ को खदेड़ दिया एडीओ पंचायत अजीत पाठक ने बताया की रिपोर्ट तैयार कर उप जिलाधिकारी अमृतपुर को सौंपी जाएगी| जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा