बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में हुई हनुमान जी की पूजा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं हवन भी हुए और फूल बंगला सजाए गए। बाबा नीम करोली धाम में मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ|मनाया गया। सुबह से मंदिरों में श्रद्धा का भाव नजर आ रहा था। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आराधना की तो सेवकों ने श्रृंगार किया। धार्मिक क्रियाएं भी हुईं। शाम को हनुमान जी के दशनों को मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। इस दौरान भजन-कीर्तन का दौर भी चला। बाबा नीम करोरी धाम में बुढवा मंगल को भंडारे का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी| भंडारा पुजारी त्यागी महाराज की देखरेख में हुआ| इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये महमूदाबाद के सीएचसी प्रभारी डॉ० जितेन्द्र यादव व फार्मासिस्ट योगेश कुमार रहे| चौकी प्रभारी नीम करोरी मोहित मिश्रा कोतवाल अनिल कुमार चौबे आदि रहे|
भीड़ में चोर रहे सक्रिय
भीड़ अधिक होनें से नीम करोरी मन्दिर में चोर सक्रिय रहे| मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया|