गंगा चेतावनी बिंदु के पार, कई गांवों में घुसा पानी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिलते ही तटवर्ती इलाके के गांवों में दहशत फैल गई है। गुरुवार को गंगा नदी का पानी चेतावनी बिंदु के पार हो गया | कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं|
बीते बुधवार को गंगा नदी का जलस्तर 136.55 मीटर पर रहा। जो कि चेतावनी बिंदु से पांच सेंटीमीटर कम था। गंगा नदी में नरौरा बांध से 72172,हरिद्वार से 69499 और बिजनौर से 42918 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। रामगंगा में हरेली, खो, रामनगर बैराज से 3196 व कालागढ़ से 225 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था| यह छोड़ा गया पानी गुरुवार दोपहर बाद जिले में प्रवेश कर गया| जिससे गंगा चेतावनी बिंदु के पार हो गयीं| गंगा का चेतावनी बिंदु पार करते ही तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों की धड़कनें भी बढ़ गयीं हैं| गुरुवार को गंगा का जल स्तर 10 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु के पार 136.65 मीटर पर पहुंच गया है। चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर दर्ज है। नरौरा बांध से गंगा में 45580 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा का जलस्तर गेज तक नही पहुंचा है। खोह हरेली रामनगर से रामगंगा में 28594 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शमसाबाद क्षेत्र के पांच गांवों में बाढ़ का पानी भरने से यहां रहने वाले सात हजार लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। अमृतपुर क्षेत्र के 15 गांवों के पास बाढ़ का पानी पहुंचने से ग्रामीण भयभीत हैं। शमसाबाद के गांव अचानकपुर, कटरी तौफीक, प्रसादी की मड़ैया, पैलानी दक्षिण, समैचीपुर में बाढ़ का पानी भर गया है। गलियों और सड़क पर पानी भर जाने से ग्रामीणों को खेतों तक जाना मुश्किल हो रहा है। गांव चितार चारों तरफ से पानी से घिरा है। गांव नगला सबोला और भगवानपुर के प्राथमिक विद्यालय के रास्ते पर घुटनों तक पानी है। गांव के लोगों का आवागमन बंद है। अमृतपुर क्षेत्र के गांव माखन नगला, जटपुरा, कहिलिहाई, सुंदरपुर, नगला दुर्गू, जोगराजपुर, उदयपुर, रामपुर, लायलपुर, कुसुमापुर, कुबेरपुर, भाऊपुर चौरासी, कुतुलूपुर, करनपुर घाट, कुड़री सारंगपुर के पास व खेतों में पानी भर गया है।