तीन दिन से बिजली गुल, भीड़ गुस्सा हुई फुल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते तीन दिन से बिजली ना आनें से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा | भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया| जिससे जाम की स्थिति हो गयी| वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं| जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और भीड़ को समझाकर जाम खुला दिया | जाम लगाये लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जहां पर बंच केबिल कमजोर है उसको बदलवाया जाए, इसमें देरी गई तो वह फिर सड़क पर उतरेंगे|
शहर के मोहल्ला लिजीगंज और कछियाना में बीते तीन दिन से बिजली नही आ रही थी| जिससे दोनों मोहल्लों के लोग परेशान थे| गुरुवार को सुबह दोनों मोहल्लों के बाशिंदों नें मुख्य रोड पर जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर दी| आक्रोशित लोगों नें कहा कि बिजली की जर्जर लाइनों को बदला जाये इसके साथ में ही 24 घंटे में बिजली आपूर्ति करायी जाये| उन्होंने कहा कि बीते तीन दिन से क्षेत्र में कहीं न कहीं तार टूट रहे हैं इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है| विद्युत् आपूर्ति ना होनें से भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं| सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय मौके पर पंहुचे और जाम लगाये लोगों की बिजली अधिकारियों से वार्ता करायी| उन्होंने बिजली की आपूर्ति दुरस्त करनें का आश्वासन दिया| इसके बाद जाम खुल सका|