फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरपुर 40 साल पुराना तालाब पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया| इस दौरान ध्वस्त किये गये मकान
समाधान दिवस में जितेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि तालाब पर 40 वर्ष से ग्रामीण कब्जा किए हुए हैं और इसका पानी नहीं निकल पा रहा है| जिससे निकलने में काफी परेशानी हो रही थी उसी को लेकर तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने तालाब पर बने मकान का सर्वे कराकर तोड़ने के निर्देश दिये| गांव के ही सत्यपाल यादव पुत्र सोबरन, प्रताप पुत्र बादशाह, महाराज पुत्र बादशाह लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों के मकान ध्वस्त किये गये| उन्हें रहने के लिए कोई भी जगह प्रधान अरविंद द्वारा नहीं दी गई| प्रधान अरविंद राजपूत, सचिव प्रदीप दीक्षित, कानूनगो राजीव पांडेय, लेखपाल गौरव यादव, एसआई सुधा पाल मौके पर मौजूद रहे|