डीएम ने कसे अधिशासी अधिकारियों के पेंच

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका/ नगर पंचायत क्षेत्रों में कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही ढिलाई की वजह से जन शिकायतों की लम्बी हो रही फेहरिस्त से प्रशासन अब चौकन्ना हो गया है|

जन शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए जहां जिलाधिकारी रिग्जियान सेम्फिल ने जिले के आला अफ्सरों को जन शिकायत शिविर लगाकर जनता की शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश जारी किये हैं वहीं नगर पालिका/ नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारीयों को हिदायत दी गयी है कि कार्यों में किसी प्रकार कि कोई गड़बड़ी बर्दास्त नहीं कि जाएगी|

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारीयों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बरसात शुरू होने से पूर्व सभी नालों कि सफाई का कम पूरा कर लिया जाये| जिन नालों की सफाई में अतिक्रमण बाधा बन रहा हो उसको तत्काल हटाकर नालों कि सफाई का काम समय रहते पूरा करवाया जाये|

स्वास्थ्य जांच टीमों के द्वारा नगर की टंकियों के पानी की जांच में क्लोरीन व व्लिचिंग पाउडर न मिलाये जाने की बात सामने आयी थी जिसकी रिपोर्ट सीएमओ ने आज जिलाधिकारी को सौंप दी| जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारियों को नियमित रूप से पानी में क्लोरीन व ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर पानी की सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं|

जिलाधिकारी ने बताया कि गर्मियों के मौसम में अक्सर मच्छर बहुत बढ़ जाते हैं जिनसे वाचाव के लिए नियमित रूप फॉगिंग कराने तथा ख़राब मशीनों को अतिशीघ्र सही करवाने के लिए भी अधिशासी अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है| उन्होंने बताया कि गर्मियों में लोगों को पानी कि दिक्कत न हो इसके लिए क्लोरीन युक्त पानी कि सप्लाई को समय से दिए जाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं |