बाइक की टक्कर से व्यापारी की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाइक की टक्कर से घायल साइकिल सवार व्यापारी सुधीर कुमार चौरसिया की उपचार के दौरान मौत हो गई| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

थाना कमालगंज के मोहल्ला अशोक नगर निवासी अधेढ़ व्यापारी सुधीर कुमार चौरसिया साइकिल से अपनी दुकान जा रहा था| जब वह तपस्वी बाग़ के निकट से गुजर रहा अथा तभी पीछे से आ रहे चालक ने बाइक की टक्कर मार दी| घायल सुधीर को पीएचसी से मिशन अस्पताल भर्ती कराया गया| वहां उसकी मौत हो गयी|

दुर्घटना वाले ग्राम महारूपुर रावी निवासी सुमित कुमार राजपूत उर्फ़ विभू को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया| सुधीर के भाई ईश्वरचंद्र ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई|