दलित के सिर पर चौराहा बनानें का वीडियो वायरल, प्रधान पति सहित पांच गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते तीन दिन पूर्व दलित युवक के सिर पर चौराहा बनाकर अपमानित करनें के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| पुलिस ने हरिजन एक्ट आदि की धाराओं में आरोपित प्रधानपति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी दलित युवक ने मुकदमा पंजीकृत कराया| जिसमे कहा कि बीते 28 मई को वह गैसिंगपुर निवासी इमरान के टैम्पों पर बैठकर जा रहा था| तभी ग्राम निसाई के सामने रास्ते में परमानन्द पुत्र रामशरण व उनके भतीजे  भतीजे विवेक व विजय व सुमित पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी निसाई नें टैम्पों रोंक लिया| उन्होंने जाति-सूचक गाली दीं| बिना कारण लात-घूसों और लाठी-डंडो से मारना पीटना शुरू कर दिया | पीड़ित ने कहा की उसे चार पहिया गाड़ी में डाल लिया| उसे आरोपित विवेक के घर लेकर चले गये सभी नें जान से मारनें की धमकी दी| आरोपितों नें धमकी दी कि यदि पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे| मामले में प्रधान पति ने पूरा सहयोग किया| पुलिस न तीन सगे भाईयों विवेक, विजय व सुमित व पति सतेन्द्र सिंह राठौर व परमानन्द  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने दलित के सिर पर चौराहा बनायें जानें के मामले का जिक्र ही नही किया| लेकिन मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है|
सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर नें बताया की पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|