सड़क पर भरा गंदा पानी, पनप रही बीमारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक
फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता)  विकासखंड शमसाबाद के गांव मंझना में मठिया देवी मंदिर के पास सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव से कई बीमारियां पनप सकती है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
मंझना में नालियों के पानी का निकास ना होने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है, जिससे ग्रामीणों,एवं अन्य राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है क्योंकि सड़क पर जलभराव इतना है कि निकलना दूभर हो रहा है। सड़क पर जलभराव से कई एक बीमारियां भी उत्पन्न हो सकती है जो खतरे की घंटी बजा सकती है। आलम यह है की नालियों का पानी सड़क के ऊपर से बहता है जिससे हर रोज सड़क पर जलभराव हो जाता है| जल भराव से सड़क भी खस्ता हाल हो गई है| जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र भी दिया है| जिससे जलभराव से निजात मिल सके।