विवाहिता को घर से निकालनें में आधा दर्जन पर एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालनें में आधा दर्जन पर एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस छानबीन कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला दलजीत मौधा निवासी पिंकी पुत्री रमेश ने एफआईआर दर्ज करायी|जिसमे कहा कि बीते 25 अप्रैल 2021  को उसके पिता रमेश ने संदीप पुत्र रामनरेश निवासी ऊरपुर टिमरुआ मोहम्मदाबाद के साथ दान-दहेज के साथ विवाह किया था| शादी के कुछ दिनों के बाद दिए गए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे तो पिंकी से पति संदीप ने कहा कि अपने माता-पिता से एक वाशिंग मशीन तथा  25000 रुपये दिलवाओ तभी हम तुम्हें रख पायेंगे| लेकिन परिजनों ने रूपये और वाशिंग मशीन देनें से मना कर दिया| जिससे खफा पति संदीप पुत्र रामनरेश व ससुर रामनरेश पुत्र सम्मनलाल व सास गुड्डी देवी पत्नी रामनरेश, ननद -नंदनी व मधु व सविता पुत्रियां रामनरेश आये दिन मारपीट करनें लगे और घर से निकाल दिया| दो तीन बार रिश्तेदार की पंचायत के द्वारा ससुराल भेजा गया पति संदीप के एक लड़की से अवैध सम्बन्ध है| जिससे पति मारपीट करता है| बीते 26 अप्रैल को संदीप मायकेआया और तलाक देनें को कहा| जान से मारने की धमकी दी|