फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमे पंचायत विभाग को बकाया बिजली बिल जल्द ही बिल जमा करानें के निर्देश दिये| उन्हें आयुष्मान योजना के कार्ड की स्थिति खराब मिली|
समीक्षा बैठक में बताया गया की सील्ड सफाई 100 प्रतिशत हो चुकी है। जिसका सत्यापन कराने के निर्देश डीएम ने दिये। पंचायत विभाग को बकाया विद्युत बिलों तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की निवेश मित्र विद्युत विभाग समयबद्ध निस्तारण करे| इसके साथ ही सभी पशुओं की शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग कराने के निर्देश सीवीओ को दिये| इसके साथ ही डीएम को बैठक में आयुष्मान कार्ड की प्रगति बहुत खराब मिली| जिसके लिए उन्होंने सभी एमओआईसी को ध्यान देनें के निर्देश दिये| मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनामोली, सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा, डीएफओ पीके उपाध्यय आदि रहे|