संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से चार घर राख

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से चार घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी| ग्रामीणों और दमकल ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| लेकिन तब तक आग ने सब राख हो गया| पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सिविल लाइन मडैया में अचानक चार घरों में अचानक आग लग गयी| ग्रामीण भगवान बाथम, पिंकू बाथम, अनार बाथम व करन बाथम   अपने खेत में परिवार के साथ गेंहू काटनें गये थे | तभी अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गयी| आग लगनें से गाँव में भगदड़ मच गयी| जिसकी सूचना गेहू काट रहे भगवान, करन, पिंकू व अनार को दी गयी| जिससे वह चीखते-चिल्लाते मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया| कुछ देर बाद दमकल भी मौके पर आ गयी| दमकल ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| जिसमे करन के पिता राजू ने बताया की आठ हजार की नकदी सहित एक बकरी और चार लाख का घरेलू सामान राख हो गया| चारों घरों को मिलाकर लगभग 7 से 8 लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया|