हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से परचून का खोखा राख

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से उसके नीचे रखा परचून का खोखा जलकर राख हो गया| ग्रामीणों ने पम्पिंग सेंट की मदद से आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी सुखपाल वर्मा घर के निकट परचून का खोखा रखे है| उसके ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है| लिहाजा गुरुवार को हाईटेंशन की चिगारी से खोखे में आग लग गयी| जिस समय आग लगी उस समय सुखपाल का 18 वर्षीय पुत्र अनुराग बैठा था| खोखे से लपटे निकलते देख ग्रामीणों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया| ग्रामीण ने पम्पिंग सेट से बमुश्किल आग पर काबू पाया| सुखपाल ने बताया की उनका लगभग 1 लाख का माल खोखा सहित जलकर राख हो गया|