बसपा नेता अनुपम दुबे व उनके भाई सहित तीन की सम्पत्ति जब्त के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बसपा नेता अनुपम दुबे की मुश्किलें कम होनें का नाम नही ले रहीं| ठेकेदार व इंस्पेक्टर हत्याकांड में जेल में निरुद्ध बसपा नेता व उनके भाई डब्बन व् अभिषेक रस्तोगी के खिलाफ पंजीकृत करोड़ो की सम्पत्ति जब्त  करनें के आदेश जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें दिये है| अब जल्द आदेश को अंजाम देनें की तैयारी है|
दरअसल 1996 में पड़ोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली में तैंनात इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निकट गोली मारकर हत्या व 1995 में ठेकदार शमीम की फतेहगढ़ में गोली मारकर हत्या किये जानें के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे जिला जेल मैनपुरी में बंद हैं| अनुपम के खिलाफ रासुका व गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है| अनुपम दुबे के खिलाफ थाना मऊदरवाजा पुलिस नें अपनी रिपोर्ट दी थी| जिसमे अनुपम के द्वारा करोड़ो की सम्पति को अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर बनायी थी| वहीं आरोपी डब्बन व अभिषेक गुप्ता के खिलाफ पूर्व से ही जिलाधिकारी न्यायालय में गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति जब्त किए जाने का मुकदमा भी विचाराधीन था। डीएम ने मुकदमें की सुनवाई में शासकीय अधिवक्ता व बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया| डीएम संजय कुमार सिंह ने अनुपम दुबे, डब्बन दुबे व अभिषेक रस्तोगी के नाम दर्ज करोड़ो की सम्पत्ति को जब्त करनें के आदेश दिये| आदेश में यह भी अंकित किया की अनुपम ने काफी सम्पत्ति अभिषेक के नाम से दर्ज कर रखी है| डीएम नें क्रियान्वन के लिए आदेश की एक प्रति तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को भेजी है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें बताया की आदेश के अनुपालन केलिए जिम्मेदारों के पास आदेश की प्रति भेजी गयी है|