अयोध्या गोलीकांड और आपात काल पर भी बने फिल्म

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की तर्ज पर ही अबमुलायम सिंह यादव का अयोध्या गोली कांड और साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाये गये आपातकाल पर भी फिल्म बननी चाहिए| जिससे आम जनता को भी उस समय की हकीकत पता चले|
शहर के आईटीआई चौराहा स्थित अपने आवास पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की अब चुनाव के बाद हिजाब का मामला भी समाप्त होना चाहिए| जो मांग कर रहे है उन्हें न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा करनी चाहिए| इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों का भी ड्रेस सुनिश्चित होनी चाहिए| इसके शिक्षकों को सम्मान और अलग से पहचान भी मिलेगी|  उन्होंने विधान सभा चुनाव में हुई बीजेपी की जीत पर कहा की पिछले चुनावों में यादव और अल्पसंख्यक बीजेपी में वोट नही देते थे| लेकिन इस बाद उन्होंने भी बीजेपी को चुना है|
उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के विषय में कहा कि फिल्म को देखनें के बाद लोगों को पता चला की कश्मीरी पंडितों के साथ कितने अत्याचार हुए| कांग्रेस ने कश्मीर में हुए हिन्दुओं के हत्याकांड को छुपाया था| लेकिन फिल्म से सब कुछ साफ हो गया| उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अब मुलायम सिंह यादव के अयोध्या गोली कांड व इंदिरा गांधी के द्वारा लगायी गयी इमरजेंसी पर भी फिल्म बननी चाहिए| जिससे जनता को उनके असली चेहरे पता चलें|
महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता, भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत, अनूप मिश्रा, दिलीप भारद्वाज आदि रहे|