नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के ओर से की गई सैन्य कार्रवाई के बीच हजारों की तादाद में भारतीय नागरिक वहां फंसे हैं। युद्ध के चलते सुरक्षा के मद्देनजर यूक्रेन ने अपना हवाई क्षेत्र को नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। भारतीय सरकार लगातार अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वैकल्पिक रास्ते पर विचार कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सरकार यूक्रेन में भारतीय नागरिकों के लिए निकासी उड़ानों की व्यवस्था करेगी। इस मिशन में आने वाले तमाम खर्चे को सरकार वहन करेगी।
वहीं, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि युद्ध के बीच फंसे भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया शुक्रवार को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए दो उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है।
बुखारेस्ट पहुंचेगी एयर इंडिया की उड़ानें
जानकारी के मुताबिक, सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जाएंगे, ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ानों के जरिए उनकों सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया की दो उड़ानें शनिवार को बुखारेस्ट से रवाना होंगी। अनुमान के मुताबिक 20 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं। इनमें मुख्य रूप से भारतीय छात्र हैं, जो वहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
सड़क मार्ग से तय करनी होगी यूक्रेन और रोमानिया की दूरी
यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानियाई सीमा के बीच की दूरी लगभग 600 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में करीब 8.5 से 11 घंटों तक का वक्त लगता है। वहीं, यूक्रेन-रोमानिया सीमा से बुखारेस्ट तक की दूरी करीब 500 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में करीब सात से नौ घंटे का वक्त लगता है।