फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका परिवार दशकों से जनता की सेवा करता चला आ रहा है| लेकिन उन्हें टिकट ना देकर उनकी जगह पर जो प्रत्याशी सपा ने उतारा वह खुद प्रत्याशी ना होकर किसी दूसरे का मोहरा है| सपा प्रत्याशी को मोहरा बनानें वाले यह जानते है कि यदि सपा का प्रत्याशी हरेगा तो अगली बार के लिए उनका रास्ता साफ होगा|
कस्बे के रामलीला मैदान में महापरिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए सचिन सिंह यादव नें कहा कि यदि हमारी जनता ने कहा विधान सभा की जनता खुद इस बाद अपना बाबू नरेंद्र सिंह को चुनाव लड़ा रही है| सपा नें उन्हें टिकट नही दी| अंत तक कहते रहे की टिकट नरेंद्र सिंह यादव को ही मिलेगी लेकिन बाद में बाहरी लोगों के कहने पर टिकट दूसरे व्यक्ति को दे दी लेकिन बाबू नरेंद्र सिंह को जनता इस बाद फिर पूरे सम्मान के साथ जीत की माला पहनने को तैयार है|
जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव नें कहा कि उनके पिता निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नें क्षेत्र में विकास कार्य कराये| कभी किसी भी व्यक्ति का सम्मान गिरने नही दिया| आज विधान सभा में वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आये है लेकिन जनता फिर भी उनके विरोधियों को जबाब देंने का मन बना चुकी है|
निर्दलीय प्रत्याशी बाबू नरेंद्र सिंह यादव नें कहा कि वह उनके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आनें से कोई फर्क नही पड़ा| आगामी 10 मार्च को विरोधियों को इसका जबाब मिलेगा| उन्होंने बीते दिन नीव करोरी में हुई सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा में दिये गये उनके भाषण का पर तंज कसा की जब अखिलेश यादव ने कहा कि विधायक कुछ नही होता सरकार बनेगी तो विकास होगा| इसका मतलब वह अपने अमृतपुर प्रत्याशी को हारा मान चुके है| उन्होंने कहा कि इस बार हर बूथ पर नरेद्र सिंह बनाकर उनके सहयोगी और साथी व क्षेत्र की जनता खुद चुनाव लड़ेगी| उन्होंने अपने शासन काल में विधान सभा अमृतपुर में विकास कराया| यह किसी से छुपा नही| उन्होंने कहा की अभी शिक्षा के क्षेत्र में जरूरत है| इसके साथ ही उन्होंने वादा किया की यदि वह विधायक बने तो क्षेत्र से अन्ना मबेशी की कुछ व्यवस्था करायी जायेगी| गौशाला ही क्यों ना बनानी पड़ें| इसके साथ ही उन्होंने कहा की उन्होंने विधायक रहते ही बाढ़ को लेकर भी काम किया| नवाबगंज को टाउन एरिया बनवाना| यदि वह विधायक बने तो राजेपुर व अमृतपुर में भी टाउन एरिया मंजूर कराया जायेगा| उन्होंने सपा के अमृतपुर प्रत्याशी डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव पर तंज कसा और कहा कि वह खुद चुनाव नही लड़ रहे वह किसी और का मोहरा बने हैं| सपा प्र्त्याशी को मोहरा बनाने वाले इस जुगत में हैं की डॉ० जितेन्द्र चुनाव हारेंगे तो उनका रास्ता साफ होगा|
भारी भीड़ ने बिगाड़े समीकरण
नरेंद्र सिंह की जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली| निर्दलीय प्रत्याशी होनें के बाद भी भीड़ एकत्रित करनें की बात से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गयी| निर्दलीय प्रत्याशी के आयोजन में भीड़ आनें से विधान सभा के सियासी समीकरण बदल गयें है|