हिजाब के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं अखिलेश: ओवैसी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने फर्रुखाबाद के लोगों के साथ धोखा किया है। यदि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनती है तो भोजपुर की जनता को उसका हक मिलेगा| उन्होंने कहा की सिर पर टोपी और हिजाब पहनना हमारा संबैधानिक अधिकारी है| उसे कोई नही रोंक सकता|
विधान सभा भोजपुर के ग्राम जरारी में पार्टी प्रत्याशी तालिब सिद्दीकी की जनसभा को संबोधित करनें आये एआइआइएम चीफ नें कहा कि उन्होंने कहा पिछले वर्षों में भोजपुर में सपा और भाजपा के विधायक बने लेकिन गंगा पर पुल नही बना सके| गंगा पर सपा के भाईया और बीजेपी के बाबा और पीएम मोदी को भी याद नही आया| उन्होंने कहा कि गंगा पर पुल बनने से लखनऊ की दूरी कम होगी| उनकी सरकार बनी तो गंगा पर पुल बनाया जायेगा| सपा कहती है कि हमें वोट दो, हम अपनी जवानी कुर्बान कर देंगे, वहीं भाजपा कहती है हमें वोट दो हम आसमान के तारे तोड़कर कदमों में डाल देंगे, कोरोना के समय दवाई, ऑक्सीजन की तकलीफ रही, भोजपुर के विधायक कहते रहे कि यहां कोई तकलीफ नहीं थी| जबकि जनता ऑक्सीजन दवा की वजह से मरती रही व शिक्षा पर कोई इल्जाम नहीं किया गया|  बाबा ने आज तक कोई वादा पूरा नही किया|  उन्होंने कहा कि जिले से होकर गंगा एक्सप्रेस-वे नही निकला| बीजेपी नें पुल व एक्सप्रेस-वे पर काम नही कि किया| अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि सिलेंडर देंगे लेकिन सिलेंडर का दाम 1400 रूपये तक पंहुच गया है| इसका पैसा कौन देगा?
सपा के भोजपुर प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी पर तंज करते हुए कहा कि 2017 में 35000 वोटों से हारे थे, जब एआइआइएम नें उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था, 2019 में भी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था, दोनों चुनाव में भाजपा जीती थी| कि एक दिन हिजाब पहनने वाली मेरी बेटी प्रधानमंत्री बनेगी|  भारत का संविधान कहता है कि कोई भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है| जब नरेंद्र मोदी ये कहते है| आज भारत का संविधान खतरे में है| उन्होंने जहां भाजपा पर निशाना साधा तो वहीं अखिलेश यादव को भी भर्तियों में मनमानी के आरोपों में लपेटा। एआइआइएम के भोजपुर विधानसभा के प्रत्याशी तालिब हुसैन सिद्दीकी के भाई कामरान की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया| ओवैसी ने कहा कि सिर पर टोपी या हिजाब पहनने से दिमाग में कोई पट्टी नहीं बंध जाती, बल्कि दिमाग खुल जाता है| संविधान में सभी को इसकी आजादी है| जब अखिलेश से हिजाब और नकाब पर पूछा गया तो अखिलेश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. आपने वो वीडियो देखा होगा. सपा के लोग सिर्फ आपसे दरी बिछवाते रहेंगे. आप बीजेपी को हराने के लिए सपा को वोट देंगे तो ऐसा नहीं होगा| उन्होंने कहा की भागीदारी परिवर्तन मोर्चा मोर्चा की सरकार बनने पर यूपी में तीन डिप्टी सीएम होंगे| जो दलित, अतिपिछड़ा व अल्प संख्यक समाज के होंगे|  बाबू सिंह कुशवाहा नें भी कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्से दारी का मंत्र दिया|