चौराहों और चाय की दुकान में जीत रहे सभी दल के प्रत्याशी

FARRUKHABAD NEWS Politics UP NEWS विधानसभा चुनाव 2022

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो):विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। अब जैसे-जैसे तीसरे चरण के चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे शहर की चुनावी सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है मतदान में किसका पलड़ा भारी रहेगा और कौन हल्का पड़ेगा इस पर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। गली,मुहल्ला,चौराहा और चाय की दुकानों पर प्रत्याशियों कि किस्मत लिखी जा रही है। एक-दूसरे से पूछा भी जा रहा है कि भई तुम्हारे यहां सबसे अधिक वोट किसे मिल रहे है यहाँ तक हालात यह हो चुके हैं कि लोग मतगणना से पहले ही अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने तक की शर्त लगा रहे हैं। गुरूवार को शहर में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जब चाय की दुकान पर एक एक प्रत्याशी एक एक वोट का फैसला अपनी अपनी पसंद से होता हुआ दिखाई दिया|किसी ने साइकिल की किस्मत में चार चाँद लगाए किसी ने फूल पर अपना भरोसा जताया है किसी ने हाथी को अपना साथी माना है|शहर में छोटे से छोटा व्यापारी या बड़े से बड़ा करोवारी सभी इस चुनावी माहोल में सरावोर दिखे| किसके सर बंधेगा जीत का सेहरा या किसको देखनी पड़ेगी हार यह मत पड़ने के बाद से लेकर मत खुलने तक किसी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है वैसे तो शहर का माहौल जिस प्रकार है सभी मतदाता अपने अपने प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने बादा कर रहे है|