फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी में विद्रोह की आग ठंडी पड़ती नजर नही आ रही है| सपा के कद्दावर नेता होनें के बाद भी उन्हें पार्टी नें टिकट नही दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक दी| जिसनें पार्टी प्रत्याशी की मुसीबत बढ़ा दी है| सपा जिलाध्यक्ष नें पूर्व मंत्री को नोटिस थमा दिया है|
दरअसल बीते दिन पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने अपने पैत्रक गाँव में सपा से अमृतपुर का टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी| सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी नें पूर्व मंत्री को नोटिस जारी किया और दो दिन के भीतर जबाब माँगा है| जिसमे कहा है कि राजेन्द्र नगर में की गयी जनसभा में पार्टी विरोधी वक्तव्य और अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की गयी|