फर्जी शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता होंगे पाबंद

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) मंगलवार को तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी मोनिका रानी नें की| जिसमे भूमि विवाद, बिजली व भूमि सम्बन्धित मामले अधिक आये| वही तहसील दिवस में शिकायत लेकर आये शिकायत कर्ताओं की जाँच की गयी तो वह फर्जी निकले जिस पर पुलिस को उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिये गये है|
डीएम नें पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ तहसील दिवस में समस्याओं को सुना| ग्राम शेरपुर निवासी रामायण श्री पत्नी राधेश्याम यादव ने प्रार्थना पत्र देकर कहा की उसका पुत्र हिमांशु उम्र लगभग 17 वर्ष बीपी दिनांक 31 जुलाई को समय करीब 10:00 बजे खेत पर जाने के लिए निकला जो आज तक वापस नहीं लौटा है काफी खोजबीन की लेकिन अब तक उसका कहीं सुराग नहीं लगा है| पीड़िता ने जिलाधिकारी से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई ।
नरसिंहपुर के ग्रामीणों ने सौभाग्य योजना द्वारा विद्युतीकरण कार्य की शिकायत की। ग्राम वासियों ने कहा की सौभाग्य योजना द्वारा गांव में जो कार्य कराया जा रहा है वह कार्य आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है तथा गांव के लिए आई काफी पुरानी लाइन जर्जर अवस्था में हो गई है ।जिसे बदलना आवश्यक हो गया है इस पर जिलाधिकारी ने समस्या समाधान करने के निर्देश दिए।
वही जौरा कायमगंज निवासी ह्रदेश दीक्षित व रजनीश दीक्षित नें गाँव में हुए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की| जिस पर सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया ने अधिकारियों के साथ मौके
जाकर जाँच की तो शिकायत फर्जी पायी गयी| जिसके बाद सीडीओ नें कायमगंज पुलिस को निर्देश दिये कि दोनों शिकायत कर्ताओं को पाबन्द  किया जाये| तहसील दिवस में कुल 236 शिकायतें पंहुची जिसमे से 12 का मौके पर निस्तारण हो सका| एसडीएम अमित आसेरी आदि अधिकारी रहे|