सपा प्रत्याशियों सहित 10 का नामांकन, अब तक 14 नें दाखिल किये पर्चे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को सपा के तीन प्रत्याशियों सहित कुल 10 नें अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है| नामांकन प्रक्रिया शुरू होनें का शुक्रवार को दूसरा दिन था| जिसके चलते अब तक कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल हुए| पूर्व मंत्री सहित कुल 25 लोगों नें नामांकन पत्र लिये|
समाजवादी पार्टी के भोजपुर से प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी नें शुक्रवार को अपने दो सेट दाखिल किये| वही कायमगंज से सपा प्रत्याशी सर्वेश अम्बेडकर व अमृतपुर से सपा प्रत्याशी डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव नें भी अपने दो सेट दाखिल किये| इसके साथ ही कायमगंज से निर्दलीय संदीप कुमार पुत्र रघुवीर निवासी अचरा खलवारा तकीपुर नें पर्चा दाखिल किया| वहीं सदर सीट के लिए अजय सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी टिमरुआ खलवापुर व कृष्णा कुमार तिवारी पुत्र रामशंकर निवासी सुनार वाली गली नाला मछरछरटटा ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया| इसके साथ ही भोजपुर से निर्दलीय रामतीर्थ पुत्र राम प्रताप निवासी अर्जुनपुर नें भोजपुर से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया| अमृतपुर से सोनेलाल सिंह निवासी नगला हूसा, नरेंद्र सिंह पुत्र रामपाल न्यायामतपुर सरैया आवाजपुर व बीजेपी नेता सुरेश कुमार नें पार्टी से टिकट ना मिलने पर अमृतपुर से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया| कुल मिलाकर अभी तक 14 पर्चे चारों विधान सभाओं में दाखिल नही किये गये|