पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, सपा नेता करन सिंह सहित 25 नें लिए पर्चे

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा के दिग्गज नेताओं को दरकिनार करनें के बाद उनके द्वारा अलग रास्ता चुनने क तैयारी की तरफ पहला कदम उठा दिया गया है| लिहाजा सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव व पूर्व विधायक विजय सिंह के भतीजे करन सिंह नें भी शुक्रवार को चुनाव लड़ने की मंशा के साथ पर्चे लिए है|
सदर के लिए इन्होनें लिए पर्चे
सदर से सपा नेता करन सिंह, बीएसपी प्रत्याशी विजय कटियार उनके भाई अजय कटियार महानदल के प्रदेश अध्यक्ष केशव देव मौर्य के पुत्र चन्द्र कृष्ण मौर्य, आम आदमी पार्टी नेता राज गौरव पाण्डेय, हिन्दू महासभा नेता राजेश मिश्रा, खतराना निवासी अधिवक्ता पवन मिश्रा नें पर्चे लिये|
भोजपुर से इन्होने लिए पर्चे
वही भोजपुर विधान सभा के लिए कांग्रेस से अर्चना राठौर, धन्सुआ फतेहगढ़ निवासी सचिन चौधरी, शास्त्री नगर मोहम्मदाबाद निवासी राहुल पुत्र राजनारायण, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, पसनिंगपुर निवासी आलोक कुमार सहित कुल पांच लोगों नें शुक्रवार को पर्चे लिये|
अमृतपुर इन्होने लिए पर्चे
विधान सभा अमृतपुर से चुनाव के लिए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, खलवारा निवासी मान सिंह यादव ने पर्चे लिये| नामांकन प्रक्रिया शुरू होनें से अब तक 81 लोगों नें नामांकन पत्र लिए है| लेकिन शुक्रवार को कुल 25 नामांकन लिए गये|