दहेज उत्पीड़न में बैक कर्मी सहित आधा दर्जन फंसे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दहेज के लिए बीमार पत्नी को मायके भेजकर धमकी देनें के मामले में एसपी के आदेश पर मोहम्मदाबाद कोतवाली में बैंक कर्मी पति समेत आधा दर्जन ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरगाँव निवासी कुलदीप सिंह की पुत्री पारुल यादव नें एसपी को प्रार्थना पत्र दिया की उनकी शादी 25 अप्रैल 2021 को हरसिंगपुर गोवा निवासी देवेन्द्र यादव के साथ हुई थी| शादी के बाद से ही ससुराली जन पारुल का उत्पीड़न करनें लगे| देवेश सहकारी बैंक कासगंज में तैनात है तथा वहीं रहते है| पति के घर आनें पर जब पारुल नें घर वालो के उत्पीड़न के सम्बन्ध में जानकारी दी तो देवेश नें कहा कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही होगी तो घर वाले जैसा चाहेंगे वैसा करेंगे हम कुछ भी नही कर सकते| मानसिक व शारीरक उत्पीडन के चलते पारुल जब जादा बीमार हो गयी तो ससुराली जनों नें उनकाइलाज भी नही कराया और उसे मायके भेज दिया| 15 नवंबर को जब पारुल नें अपने पति को फोन किया तो उसने कहा की वह उसे घर नही बुलायेगा अब उसे उसकी कोई जरूरत नही| परिवार के लोग दहेज की मांग पूरी ना होनें तक उससे कोई रिश्ता नही रखेंगे| एसपी के आदेश पर बुधवार रात पुलिस नें पारुल की तहरीर पर पति देवेश यादव, ससुर जाहर सिंह, सास विपनेश, देवर योगेश कुमार, ननद मोहनी व सरला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| विवेचना दारोगा शिशु पाल सिंह को दी गयी है|